मथुरा में 352 विदेशी नागरिक, स्वास्थ्य विभाग ने परीक्षण कर होटल में रोका
जनपद में आज भी 352 विदेशी रुके हुए हैं। यह विदेशी 14 फरवरी से 19 मार्च के मध्य मथुरा में आए। इसी बीच 55 विदेशियों ने अपने देश का रुख इसी अवधि में कर लिया। रुके हुए विदेशियों की जांच करके उन्हें होटल में एकांतवास में रखा गया है। फिलहाल यह विदेशी वृंदावन और गोवर्धन में होटलों में रोके गए हैं। इनमें अ…