मृतक किसान के परिवार से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा में उठाएंगे घुमंतू पशुओं की समस्या

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को हिंगोटखेड़ा गांव में घुमंतू पशुओं के फसल को उजाड़ने के कारण आत्महत्या करने वाले किसान राकेश कुशवाहा के परिवारीजनों को सांत्वना दी। आर्थिक मदद भी दी।


शमसाबाद में सराफा व्यापारी दंपती की हत्या की घटना के बाद परिवारीजनों से मिले। कहा कि पार्टी घुमंतू पशुओं का मसला विधानसभा में उठाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से किसान के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने की मांग की।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशभर में घुमंतू पशुओं की समस्या विकराल हो चुकी है। पार्टी अभियान चलाकर पार्टी फसलें उजड़ने के दर्द को साझा करेगी।