प्रदेशभर में गंगा किनारे लागू होगा कासगंज का प्रोजेक्ट, फूल और औषधि के पौधों महकेंगे 'गंगावन'

उत्तर प्रदेश के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष जेपीएस राठौर ने कासगंज जिले के प्रोजेक्ट को प्रदेश भर में गंगा किनारे लागू करने की बात कही है। शुक्रवार को गंगावन गांव का निरीक्षण करने पहुंचे बोर्ड के अध्यक्ष ने कासगंज के प्रोजेक्ट की जमकर प्रशंसा की। साथ ही गंगावन में पौध रोपित कर संकल्प को आगे बढ़ाया। 


भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर गंगावन पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा किनारे चंदनपुर घटियारी में बनाए गए गंगावन का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि गंगावन में अलग-अलग प्रजाति के पौधे लगे हुए थे। फल फूल और औषधि के पौधों से गंगावन महक रहा था। 

इस प्रोजेक्ट को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष ने सराहनीय और प्रदेशभर में एक अनूठी पहल बताया। उन्होंने गंगावन में निरीक्षण के बाद इस प्रोजेक्ट पर बेहतर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे के सभी ग्रामों में इस प्रोजेक्ट लागू किया जाएगा। गंगा किनारे के सभी जिलों में वन गांव भी सरकार की ओर से बनाए जाएंगे।