दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटकर आने के बाद आगरा की मस्जिदों में ठहरे 28 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटीन किया है। इन सभी के नमूने जांच को भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इनके परिवार वाले चितिंत हैं। वो दुआ कर रहे हैं कि सबके सैंपल निगेटिव ही आएं।
बुधवार को जिन मस्जिदों में जमात के लोग ठहरे थे, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सैनिटाइजेशन किया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जमात के लोगों ने जहां ठहरने और जाने की बात बताई थी, उसी के आधार पर इन मस्जिदों को सैनिटाइज किया गया है, ताकि किसी तरह का संक्रमण यहां आने वाले लोगों में नहीं फैले।
उधर, पुलिस ने मंटोला क्षेत्र की 16 मस्जिदों में मुतवल्ली और इमामों से पूछताछ की। पूछा गया कि उनकी मस्जिद में कब कौन सी जमात ठहरी थीं। कितने दिन रहीं, कब रवाना हुईं और उन जमातों में कितने लोग शामिल रहे। वह कहां के रहने वाले थे।