विदेश से लौटे लोगों के लिए मुकदमे से बचने का आखिरी मौका, आगरा डीएम ने दिए आदेश

विदेश से लौटे लोगों के लिए मुकदमे से बचने का आखिरी मौका है। जिला प्रशासन ने विदेश से लौटे व्यक्तियों को बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक स्क्रीनिंग व जांच की सूचना उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिए हैं। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि 12 मार्च 2020 के बाद सिर्फ सौ लोगों ने अपनी सूचना दी है। इनकी जांच की गई। इनमें कई लोग संक्रमित निकले। 


कई यूरिपियन देश कोरोनावायरस के संक्रमण से प्रभावित हैं। ऐसे में बाहर से आगरा लौटे लोगों की केंद्र व राज्य सरकार के प्रोटोकॉल के मुताबिक जांच अनिवार्य है।

दो अप्रैल शाम सात बजे के बाद अगर किसी व्यक्ति के विदेश यात्रा छिपाने की सूचना प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आगरा में कोरोना के 12 मामले मिलने के बाद स्थिति संवेदनशील है। विदेश से लौटे लोगों को अपनी ट्रेवल हिस्ट्री 9458429778 पर दर्ज करानी होगी।